विकास कार्यों से जब जनता होती है खुश तो कांग्रेस का दुःखी होना है स्वाभाविक : भाजपा प्रदेश प्रभारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । BJP राष्ट्रीय महामंन्त्री व उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और उत्तराखंड के गैरसैण में जिस तरह से Summer capital बनाकर विकास की गतिविधियाँ सन्चालित हो रही है उसका निश्चित रूप से पर्वतीय भू भाग को लाभ मिलेगा।
Contents
विकास कार्यों से जब जनता होती है खुश तो कांग्रेस का दुःखी होना है स्वाभाविक : भाजपा प्रदेश प्रभारी देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । BJP राष्ट्रीय महामंन्त्री व उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और उत्तराखंड के गैरसैण में जिस तरह से Summer capital बनाकर विकास की गतिविधियाँ सन्चालित हो रही है उसका निश्चित रूप से पर्वतीय भू भाग को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि गैरसैण में Commissioner office बनने से क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा महज घोषणा नहीं करती, बल्कि उसे पूरा करने में विश्वास भी करती है। उन्होंने कहा कि Congress महज घोषणाएं करती है और 70 साल में अब तक वह यही करती रही है। उतराखंड में चल रहे विकास कार्यों से जनता खुश है। जब जनता खुश होती है तो कांग्रेस का दुःखी होना स्वाभाविक है।भाजपा राष्ट्रीय महामंन्त्री श्री गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार विकास के ऐतिहासिक कार्य कर रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी सारे मिथक तोड़ देगी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी और ये कार्य कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत ही प्राप्त होगा।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 में जुटने का भी आह्वान किया। श्री गौतम ने कहा कि जबसे केंद्र में भाजपा सरकार आई है देश का वातावरण बदला है आज चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है भ्रष्टाचार का कहीं नामों निशान नही है । देश व प्रदेश में बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं उत्तराखंड में भी All weather road कर्णप्रयाग Railway Line जैसे बहुत बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं Ayushman Yojana से करोड़ो गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ है। भाजपा सरकार ने Farmers के हितों के लिये अनेको कार्य किये हैं।