गोपेश्वर : कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को साफ मौसम के बीच 58.6 फीसद वोट पड़े। इसके साथ ही कांग्रेस, भाजपा, बसपा, भाकपा माले और उक्रांद समेत नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्रों किरसाल व कमेड़ा में विद्युत व्यवस्था बाधित होने से मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ी। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी दिनभर बूथों पर भ्रमण करते रहे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर मतदान सुबह से ही गति पकड़ने लगा था। मतदाताओं के उत्साह का आलम यह था कि जीआइसी गौचर, प्राथमिक विद्यालय मलई, पजियाणा और लंगासू बूथों पर शाम पांच बजे बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रही। इस विधानसभा में कुल 169 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ। 91849 मतदाताओं वाली इस विधानसभा सीट पर कुल 54 हजार 164 मतदाताओं ने वोट डाले।
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि क्रिटिकल एवं बनरेवल मतदेय स्थलों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी कुलदीप कनवासी का 12 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था, जिस पर निर्वाचन आयोग नेचुनाव स्थगित कर दिए थे। इस सीट से भाजपा के सुरेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस से एपी मैखुरी, बसपा से ज्योति कनवासी के अलावा उक्रांद, भाकपा माले और चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया।