अगस्त्यमुनि में युवती से छेड़खानी अफवाह पर तोड़फोड़-आगजनी
रुद्रप्रयाग : जिले के महत्वपूर्ण कस्बे अगस्त्यमुनि में युवती से छेड़खानी की अफवाह पर शुक्रवार को जमकर को बवाल हो गया। चर्चा है यहाँ इस तरह की दो घटनाएं हुई है पहली घटना अगस्त्यमुनि डिग्री कॉलेज में किसी युवती के साथ छेड़छाड़ की बताई गयी यही जबकि दूसरी घटना बाजार इलाके में एक समुदाय के युवकों द्वारा किसी स्थानीय 10 वर्षीय बालिका को शराब पिलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की बताई गयी है लेकिन दोनों ही घटनाओं की न तो कोई पुष्टि ही हुई है और न ही किसी ने पुलिस में कोई शिकायत ही की है लेकिन एक समुदाय के युवकों द्वारा छेड़छाड़ की घटना की अफवाह के फैलते ही यहां गुस्साए लोगों ने कुछ समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है। यहां एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिस पर स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों की जमकर धुनाई कर दी। आज विरोध में लोगों ने बाजार बंद कराया। भीड़ ने छह दुकानों को लगाई आग। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के विरोध में गोपेश्वर में छात्रों ने महाविद्यालय बंद करा जुलूस निकाला।स्थानीय युवकों ने इनकी दुकानों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। शुक्रवार को अचानक तेज़ी से फैली अफवाह और उसके बाद बाजार में तोड़-फोड़ से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी है। प्रदर्शनकारियों ने कई बाइकें भी आग के हवाले कर दी हैं। करीब छह दुकानों में तोड़फोड़ की गयी है। वहीं मीडिया और पुलिस पर पथराव भी किया गया। घटनास्थल पर पीएसी तैनात कर दी गयी है।
सोशल मीडिया पर किसी ने अफवाह फैला दी कि कुछ दूसरे समुदाय के युवकों ने एक स्थानीय लड़की से छेड़छाड़ की। जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई घटना ही नहीं है। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। लेकिन शुक्रवार को अराजकतत्वों ने इसका फायदा उठाकर समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाया। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और बाजार जुलूस प्रदर्शन के साथ दुकानें बंद करवा दी। अगस्त्यमुनि में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और एसपी मीणा ने शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। इधर जिलाधिकारी ने फेसबुक पर सन्देश देकर माहौल हो शांत करने की अपील की है-
‘जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में एक समुदाय की नाबालिग बालिका से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा रेप की घटना के संबंध में मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह शोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई एक अफवाह मात्र है। किसी व्यक्ति द्वारा फेसबुक में एक युवक व युवती का फोटोग्राफ पोस्ट किया गया है जिसमे उनके चेहरे भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। एवम यह भी पोस्ट किया गया है कि एक समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती से रेप किया गया है। इस संबंध में न युवक और न युवती की ही पहचान हुई है और न किसी के द्वारा कोई शिकायत दर्ज की गई है। यह एक अफवाह मात्र है। जिस व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर पोस्ट डाला गया है उसकी खोज जारी है तथा उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मैं आप सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ एवं निवेदन करता हूँ कि जिले में शांति का माहौल खराब न होने दें।’
धन्यवाद
जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग