UTTARAKHAND

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे उद्घाटन से पहले सवालों में, ऐलीवेटेड रोड़ के 24 खंभे कमजोर निकले

 

 

देहरादून, 24 सितंबर – करीब 13 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे उद्घाटन से पहले ही निर्माण गुणवत्ता को लेकर विवादों में घिर गया है। सहारनपुर से देहरादून खंड में बने ऐलीवेटेड रोड के 24 खंभे कमजोर पाए गए हैं, जिससे परियोजना की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

परियोजना निदेशक पंकज मौर्य ने बुधवार को बताया कि एक्सप्रेस-वे के चौथे खंड में सहारनपुर के गणेशपुर से देहरादून के आसारोड़ी तक बने 12 किलोमीटर लंबे ऐलीवेटेड रोड के नीचे कुल 575 खंभे खड़े किए गए हैं। ये खंभे राजाजी राष्ट्रीय पार्क के भीतर बोंड रो नदी पर बनाए गए हैं।

हाल ही में हुई गुणवत्ता जांच में इनमें से 24 खंभों में बड़ी कमियां पाई गईं। खामियों के सामने आने के बाद इन खंभों पर दोबारा से निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की खामियां न केवल परियोजना की गति को प्रभावित कर सकती हैं बल्कि आने वाले समय में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती हैं।

गौरतलब है कि 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे को दिल्ली से देहरादून की दूरी को कम करने और सफर को सुगम बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। लेकिन उद्घाटन से पहले ही खंभों की कमजोर नींव ने प्रोजेक्ट पर उठ रहे सवालों को और तेज कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »