Science & Technology

आर्यन छात्र संगठन के शिष्टमंडल ने मानव संसाधन मंत्री डॉ. ”निशंक” को दिया ज्ञापन

डॉ. निशंक ने छात्र छात्राओं की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान का दिया आश्वासन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : आर्यन छात्र संगठन श्रीनगर गढ़वाल का शिष्टमंडल दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ”निशंक” से मंगलवार को मिला। 

केन्द्रीय विश्व विद्यालय में सेमेस्टर व्यवस्था समाप्त करने,सभी संचालित  पाठ्यक्रमों में आनर्स लागू करने, एमएचएम पाठ्यक्रम शुरू करने ,एमपीएड शुरू करने,बीएससी एग्रीकल्चर शुरू करने,पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए आवेदन, और छात्र संघ चुनाव निरंतर करायेजाने जिसे कुलसचिव द्वारा जबरन बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है , को लेकर ज्ञापन दिया गया  

 छात्रसंघ महासचिव प्रदीप सिंह रावत पुर्व छात्रसंघ महासचिव देवकान्त देवराडी़ पूर्व छात्रसंघ महासचिव रामप्रकाश ने दिल्ली में मानवसंसाधन विकास मंत्री डाॅ निशंक रमेश पोखरियाल जी से मुलाकात कर केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र छात्राओं की समस्याओं का ज्ञापन दिया जिसपर डॉ. निशंक रमेश पोखरियाल जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा मैं स्वयं उत्तराखंड से हूं मेरी हर सम्भव कोशिश होगी की मैं छात्र छात्राओं की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कर सकूं।

Related Articles

Back to top button
Translate »