DEHRADUNNATIONALUTTARAKHAND

जमींदोज होगा देहरादून का ‘कनॉट प्लेस

देहरादून का ”कनॉट प्लेस” व्यवसायिक एवं व्यापारिक केन्द्र है। जो आज भी देहरादून के बैंकर्स रहे सेठ मनसाराम की कहानी बताती है।

 तो ब्रिटिश काल में देहरादून के धनी और बैंकर्स रहे सेठ मनसाराम, जिन्होंने देहरादून में कई इमारतों का निर्माण किया उसमें से कनॉट प्लेस भी एक है.  तो इस ऐतिहासिक इमारत को बनाने का सपना, सेठ मनसाराम ने दिल्ली में स्थित कनॉट प्लेस की बिल्डिंगों की डिजायन से प्रभावित होकर तैयार किया था। जिसके लिए मनसाराम ने बॉम्बे से आर्किटेक को बुलाया था, और इसके निर्माण के लिए सेठ मनसाराम ने भारत इन्स्योरेन्स से एक लाख 25 हजार रूपये लोन लिया था।

1930 से 40 के  दशक में देहरादून की ये पहली इमारत थी, जिसको तीन मंजिला तैयार किया गया था. इसे पकिस्तान से आने वाले लोगों के लिए बनाया गया था, ताकि वे यहां आकर अपना बिजनेस यहां कर सकें.

तो वहीं इस इमारत में करीब 82 साल से दुकान चला रहे भीम सेन बताते हें कि 24 रूपये किराये पर उनके पिता ने मनसाराम से दुकान किराए पर ली थी. तब से ये दुकान उनके पास है।कोशिशें कर रही है. मुश्किल यह है कि इस उम्र में वो कहां जाएं।

 इस बिल्डिंग में भीम सेन जैसे कई लोग रह रहे हैं जो अपनी रोजी रोटी चला रहें हैं. 40 के दशक में तैयार हुए इस ऐतिहासिक इमारत में 150 से अधिक भवन और 70 से ज्यादा दुकाने बनायी गयी थी। तो इस इमारत को देहरादून में एक व्यापारिक और व्यवसायिक केंद्र बनाने की मंशा से सेठ मनसाराम ने तैयार किया था, लेकिन बिल्डिंग तैयार होने के बाद सेठ मनसाराम भारत इन्स्योरेन्स का 1 लाख 25 हजार का लोन वापस नहीं कर पाए और बैंक करप्ट हो गये।

 जिसके बाद उनकी कई सम्पति को भारत इन्स्योरेंश कम्पनी ने अपने कब्जे में ले ली, जिसमे देहरादून के कनॉट प्लेस भी शामिल है, जो बाद में LIC के पास चले गयी और तब से अब तक इमारत में रहने वाले लोगों और LIC के बीच लड़ाई चल रही है।

14 सितंबर से खाली होगी बिल्डिंग

 बिल्डिंग की मरम्मत न होने से वह जर्जर हो चुकी है कभी भी धराशाही हो सकती है. वहीं इस बिल्डिंग में रहने वाले और अदालती कार्रवाई में LIC के सामने खड़े देवेन्द्र का कहना है कि इस ऐतिहासिक भवन को गिरासु करार देने के लिए कई फर्जी रिपोर्टें भी लगी है। जिसकी वजह से इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को धराशाही करने की बात सामने आ रही है. वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट से आदेश जारी हुए हैं. जिसपर जल्द कार्रवाई की जाएगी। 14 सितम्बर से बिल्डिंग को खली करवाया जाएगा।

 तो वहीं इतिहासकार लोकेश ओरी भी बताते हैं कि ये इमारत एक ऐतिहासिक धरोहर है और राज्य सरकार को इस घरोहर को बचाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे कई दशकों का इतिहास बचा रहे, और मनसाराम जैसे लोगों की याद भी दिलाता रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »