देहरादून : उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
देहरादून : उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
देहरादून, 23 अगस्त 2024।
उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रोहिला द्वारा आज देहरादून अंतर्गत रायपुर क्षेत्र में ग्राम मालदेवता, सेरकी, सिरवालगढ का निरीक्षण करते हुए अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया।
उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रायपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेरकी, सिरवाल गढ़ में भारी वर्षा से हुयी क्षति का मौका मुआयना / निरीक्षण के दौरान समस्त रेखीय विभाग के अधिकारीगण, राहत-बचाव कार्य हेतु तैनात संस्थाओं के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षति एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिती में जन प्रतिनिधियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुये निराकरण के सम्बन्ध में विचार संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये ।
माल देवता में निवासरत् स्थानीय निवासियों द्वारा भारी वर्षा से हुयी क्षति के कारण हो रही समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। माननीय उपाध्यक्ष ने स्थानीय निवासियों को कार्यरत विभागीय कार्मिकों को आवश्यक सहयोग दिये जाने का अनुरोध किया तथा रेखीय विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुये समस्त आवश्यक सेवाओं को 03 से 04 दिन के भीतर सुचारू / बहाल करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग/पी०एम०जी०एस०वाई०- को निर्देशित किया कि
उक्त क्षेत्रों में यातायात सुचारू किये जाने के दृष्टिगत अवरूद्ध मार्गों को तत्काल मलबा मुक्त करते हुये क्षतिग्रस्त संरचनाओं के निमार्ण हेतु आंगणन शीघ्र स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त के अतिरिक्त बाधित सडक मार्गो पर यदि कोई पुल है तो उसका भी निरीक्षण कर लिया जाये जिससे किसी सम्भावित आपदा से क्षति को रोका जा सके अथवा न्यून किया जा सके। सभी सडक मार्गो पर जल निकासी के लिये आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुये कार्यवाही
सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि
भारी वर्षा के कारण पी०एन०बी० खाले में आये मलबे को शीघ्र हटाये जाने, आस पास स्थित घरों को सम्भावित क्षति से सुरक्षित किये जाने के दृष्टिगत सुरक्षात्मक कार्य किये जाने एवं भविष्य में होने वाली आपदा से क्षति के दृष्टिगत पानी को डायवर्ट करें।
विद्युत विभाग- को निर्देशित किया कि भारी वर्षा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में तत्काल आपूर्ति सुचारू किये जाने की कार्यवाही करेंगे। मलबे एवं पानी के कारण यदि विद्युत पोलों को क्षति हुई है तो उसका निरीक्षण करते हुये नये पोल स्थापित करेंगे तथा जल भराव के कारण विद्युत पोलो एवं लाईनो में कंरट से क्षति की करते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के कार्मिकों को सर्तकता बरतते हुये 24 घण्टों निगरानी किये जाने तथा कियी आकस्मिक घटना के घटित होने की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचति करते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। भविष्य में भारी वर्षा के कारण सम्भावित क्षति से सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय वासियों को यदि सुरक्षित स्थानों में हस्तान्तरित किया जाना आवश्यक हो तो ऐसे आश्रय स्थलों को चिन्हित करते हुये आपाताकालीन स्थिति में उसका उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त आश्रय स्थलों में प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जनजीवन को सामान्य बनाएंगे।