DEHRADUNUttarakhand

देहरादून : 51 लाख रुपए की हेरोइन के साथ दो नशे के सौदागर गिरफ्तार

देहरादून : राजधानी देहरादून कि सहसपुर पुलिस ने एक नाबालिग सहित नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 512 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 51 लाख रुपए हैं। नाबालिग को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है। जबकि उसके साथी को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया।

एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को कहा कि उसके पिता का देहांत हो गया है। रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से उसने नशे का धंधा करना शुरू कर दिया। बरेली के मीरगंज से वह हीरोइन सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने के लिए सहसपुर क्षेत्र में पहुंचा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एक बड़े खुलासे पर एसएसपी ने थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी की पीठ थपथपाई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »