CRIMEDEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

देहरादून: STF ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सैकड़ों वाहनों के इंश्योरेंस पॉलिसी को किया बरामद

Dehradun: STF arrested two accused and recovered insurance policies of hundreds of vehicles

🔸 चौपहिया वाहनों को दुपहिया वाहन दिखाकर इंश्योरेंस पाॅलिसी में कर रहे थे हेराफेरी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गयी कि एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तराखंड में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो व्यवसायिक वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस एवं पॉल्यूशन कार्ड बनाकर अनुचित लाभ अर्जित कर रहे है, जिससे सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, इस सूचना की एसटीएफ द्वारा प्रारंभिक जांच कर सत्यापन कराया गया तो प्रथम दृष्टया सूचना सही पाई गई ।

इस सूचना पर दिनांक 23 फरवरी 2023 को एसटीएफ टीम द्वारा रुड़की आरटीओ कार्यालय के सामने एक ब्यक्ति के निजी कार्यालय में छापा मारकर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं जिनके कार्यालय में बरामद लैपटॉप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बारीकी से खंगाला गया, जिनमें सैकड़ों वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस बनाए जाने के दस्तावेज प्राप्त हुए।

जिस पर पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से एसटीएफ टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में इस तरह का गिरोह उनके द्वारा ही संचालित किया जा रहा है एवं इस गिरोह में करीब 8 से 10 लोग हैं, जो उत्तराखंड के कई हिस्सों में कमर्शियल वाहनों का फर्जी इंश्योरेंस कर रहे हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा व्यवसायिक वाहनों का, जिनका इंश्योरेंस 25 हजार से 30 हजार रूपये तक होता है, उनका वह इंश्योरेंस फर्जी तरीके से तैयार कर मात्र 05 से 07 हजार रूपये में वाहन स्वामियों को उपलब्ध कराया जाता है।

उत्तराखंड पुलिस ने 2022 में की वाहन चालानों से 37.89 करोड़ की कमाई
एसटीएफ टीम द्वारा जब गहनता से जांच की गई एवं इनसे सैकड़ों वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी को बरामद किया गया,जिनका मिलान संबंधित कंपनियों के इंश्योरेंस पॉलिसी से किया गया तो सभी वाहनों के इंश्योरेन्स फर्जी पाए गये। गिरोह के सदस्य फर्जी इंश्योरेन्स पालिसी को इस तरह से तैयार कर रहे थे कि चौपहिया वाहनों को दोपहिया वाहन बताकर उसकी इंश्योरेन्स पाॅलिसी को बड़े चालाकी से संबंधित कंपनियों के इंश्योरेंस पॉलिसी में दर्ज कराया जाता था और उसके पश्चात दोपहिया वाहन में चारपहिया वाहन का नंबर दर्ज करा कर पॉलिसी को एडिट कर दिया जाता था।

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने भगत का ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम आयोजित

एसटीएफ की टीम द्वारा इनके कार्यालय के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लेकर फर्जी इंश्योरेंस संबंधित दस्तावेज प्राप्त होने पर उक्त दोनों अभियुक्तों को धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन रुड़की में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इस गिरोह के अन्य 06 सदस्यों की तलाष की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-
1- एक लैपटॉप डेल कंपनी का
2- एक प्रिंटर एचपी कंपनी का
3- 29 वाहनों के फर्जी बीमा
4- 32 वाहनों की मूल आरसी
5– 22 वाहन चालकों के डीएल मूल
6- तीन मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम-

1 –अब्दुल कादिर पुत्र इसरार निवासी मोहम्मदपुर थाना रुड़की सिविल लाइन जनपद हरिद्वार
2 –कबीर पुत्र नासिर निवासी भारोपुर भोरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम-

1- निरीक्षक अबुल कलाम
2- यादवेंद्र बाजवा
3-उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी
4-मुख्य आरक्षी संदेश यादव
5-मुख्य आरक्षी संजय कुमार
6-आरक्षी महेंद्र सिंह नेगी

Related Articles

Back to top button
Translate »