DEHRADUNUttarakhand

Dehradun : रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल, देखें Video

Dehradun : रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल, देखें Videoदेहरादून : थाना पटेलनगर :सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था, का संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 283/341 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें आज दिनांक 08/10/23 को दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

1- गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून

2- अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून।

Related Articles

Back to top button
Translate »