DEHRADUNUttarakhandweather

देहरादून : 10 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, ये अलर्ट जारी

देहरादून : प्रदेश में देहरादून समेत दस जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 21 और 22 अगस्त को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है।

अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार हैं।

देहरादून में तीन डिग्री गिरा तापमान : तीन दिन बाद दून में मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते शनिवार के मुकाबले रविवार को दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। उधर, मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की समस्या दोगुनी कर दी।

अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। उधर, मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की समस्या दोगुनी कर दी।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अन्य जिलों के लिए 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा जिम हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में सभी संबंधित सरकारी एजेंसी को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »