Uttarakhand

देहरादून : राम बारात की झाँकी के साथ हुआ भव्य रामलीला का मंचन

“श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून” द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी – पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में 21 वर्षों बाद पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु देहरादून के टिहरी-नगर के ” आजाद मैदान, अजबपुर कलां, दून यूनिवर्सिटी रोड़, देहरादून ” में 11 दिन की ‘ भव्य रामलीला ‘ का आयोजन शारदीय नवरात्रों में 15 से 25 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है।

” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून ” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा कि आज रामलीला स्थल के आसपास “राम बारात की झांकी” के साथ रामलीला मंचन किया गया । घोड़ा–बग्गी, बैंड–बाजे और बारातियों के साथ सांकेतिक रूप से ” अयोध्या से जनकपुरी ” के लिए राम-बारात की झाँकी निकाली गई। क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं व हर्षउल्लास के साथ राम बारात का स्वागत किया। टपकेश्वर महादेव के आशीर्वाद के साथ हुआ आज का रामलीला मंचन ।

देहरादून के सुप्रसिद्ध ‘ टपकेश्वर महादेव ‘ के महंत श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने रामलीला में पहुंच कर महादेव के प्रसाद से रामलीला समिति को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म से बच्चों को अवगत कराने के लिये यह रामलीला मंचन बहुत उपयोगी होगा।

रामलीला- चतुर्थ दिवस में आज दशरथ– केकई, बनवास व राम बारात का मंचन हुआ। दशरथ के रोल के 50 साल बाद मंच पर उतरकर इतिहास रचने वाले बचेंद्र कुमार पांडे ने अपने गाने और संवाद से मंचन में जान फूंक दी। बनवास लीला ने दर्शकों को भाव–विभोर कर दिया। ” राम बारात की झांकी ” आज के मंचन का मुख्य आकर्षण रही।

कार्यक्रम में अतिथिगणों के रूप में विक्रम यूनियन के अध्यक्ष सतीश शर्मा , ऑटो यूनियन अध्यक्ष पंकज अरोरा , शिल्पा बहुगुणा, गोपाल गुप्ता , सुशील अग्रवाल, संजय अरोरा , शैलेन्द्र नेगी , आदि का सम्मान किया गया।

*जय श्री राम!*

Related Articles

Back to top button
Translate »