DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून : कोलूखेत के पास गहरी खाई में गिरे पिता-पुत्र, पिता की मौत, बेटा घायल

देहरादून : कोलूखेत के पास गहरी खाई में गिरे पिता-पुत्र, पिता की मौत, बेटा घायल

देहरादून:कोलूखेत के पास बाइकसवार पिता-पुत्र गिरे खाई में SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

आज 06 नवम्बर 2025 को CCR देहरादून द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोलूखेत चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक बाइक सवार खाई में गिर गया है, जिसके लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि मसूरी रोड पर नगर पालिका के टोल से लगभग 01 किलोमीटर आगे एक बाइक (UK 07AB 7926) पर सवार 02 व्यक्ति (पिता-पुत्र) गहरी खाई में गिर गए थे। SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस द्वारा घायल को पूर्व मे अस्पताल भिजवाया गया था। जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसका शव SDRF टीम द्वारा गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायल –
फैजान अहमद पुत्र असवाक अहमद उम्र 14 वर्ष,निवासी रायपुर अधोईवाला।

मृतक
असवाक अहमद पुत्र फारूक अहमद, उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुर अधोईवाला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »