देहरादून: डीजी हैल्थ भी नहीं सुलझा पाए गोल्डन कार्ड की विसंगतियां
Dehradun: Even DG Health could not solve the anomalies of Golden Card
कर्मचारियों ने अब मुख्य सचिव से लगाई फरियाद
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्य सचिव डा. एसएस संधू से मुलाकात कर गोल्डन कार्ड की विसंगतियों सहित कर्मचारियों की कई अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की।
बिंदुखत्ता: युवक की बाइक सांड से टकराने से दर्दनाक मौत
परिषद प्रदेश अध्यक्ष अरूण पांडे ने बताया कि प्रतिनिमिधमंडल ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि शासन से राजकीय सेवारत विभिन्न सवंर्गो की समान सेवा नियमावली तैयार करने का दायित्व वेतन समिति को दायित्व दिया था। परिषद के संज्ञान में आया है कि वेतन समिति ने विभिन्न संवंर्गो की समान सेवा नियमावली तैयार कर ली है। प्रतिनिमिधमंडल ने वेतन समिति द्वारा तैयार की गयी सेवा नियमावली को सम्बन्धित विभागों में लागू करने की मांग की है।
देहरादून: इस दिन होगी धामी कैबिनेट राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताया कि गोल्डन कार्ड योजना की विसंगतियों को दूर करने के लिए डीजी हैल्थ की अध्यक्षता में दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन गोल्डन कार्ड योजना के संचालन में आ रही कठिनाइयों में कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में हुई बैठकों में लिये गये निर्णयों के आधार पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा हेतु सचिव, स्वास्थ्य की अध्यक्षता में समन्वय समिति की एक बैठक बुलाने की मांग की।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट व महिला थाना श्रीनगर का निरीक्षण
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकारी वाहन के लिए अनुमन्य अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्य के लिए निजी वाहन का प्रयोग करने पर प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था की गयी है। किन्तु संज्ञान में आया है कि विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों को वाहन प्रतिपूर्ति की निर्धारित धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
बड़ी ख़बर: देहरादून में कई दारोगा इधर से उधर
मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को मांगों सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में अरूण पांडे और शक्ति प्रसाद भट्ट सहित कई अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे।