DEHRADUNPOLITICSUttarakhand

देहरादून : राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, मंत्री के लिए इन नामों की चर्चाए तेज

देहरादून : राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, मंत्री के लिए इन नामों की चर्चाए तेज

देहरादून : अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। और अब यह माना जा रहा है कि जल्द राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्वों का बंटवारा हो जाएगा।

मीडिया में बनी सुर्खियां के मुताबिक मंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले कई विधायकों के अरमानों के पंख लगने शुरू हो गए हैं! उधर सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। यह माना जा रहा है कि जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व को हरी झंडी मिल जाएगी।

Big News : BJ P ने बदले कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, देखिए आदेश

फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धामी मंत्रिमंडल में वर्तमान में 4 पद खाली हैं जिसमें विभिन्न ना हो नामों की चर्चा हो रही है उनमें स्पीकर रितु खंडूरी भूषण और बंशीधर भगत, खजान दास, आदेश चौहान, विनोद कंडारी और बिशन सिंह चुफाल के नाम की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि सभी जानते हैं कि बीजेपी सरप्राइस देती रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »