देहरादून : रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सॉन्ग नदी में फंसे दो मजदूरों का साहसिक रेस्क्यू
देहरादून : रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सॉन्ग नदी में फंसे दो मजदूरों का साहसिक रेस्क्यू
रविवार की सुबह रायपुर क्षेत्र में सॉन्ग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे दो युवक फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के सीसीआर से समय 08:55 बजे एसडीआरएफ टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा की प्रभारी लक्ष्मी रावत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया।
08:57 बजे, टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। टीम ने मौके पर पहुंचते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। सॉन्ग नदी के तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर के बावजूद, एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस की टीम ने साहस और कुशलता से काम किया।
दोनों मजदूर, जो नदी के बीच फंसे हुए थे, को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की तत्परता और और स्थानीय पुलिस की कुशलता का परिचय मिला। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस की टीम की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से दो युवकों की जान बच गई।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. SI सुरेंद्र सिंह
2. HC सुशील कुमार
3. Hc रवि चौहान
4. Hc दीपक पंत
5. एफएम प्रवीण चौहान
6. एफएम योगेश रावत
7. UDR कुलदीप सिंह