देहरादून : 55 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब के साथ बिजनौर निवासी अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून : 55 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब के साथ बिजनौर निवासी अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून/बिजनौर : अजय गणपति कुंभार पुलिस अधिक्षक रेलवेज , उत्तराखण्ड द्वारा नववर्ष पर सघन चेकिंग कर नशे के खिलाफ कार्यवाही के आदेश के क्रम में अरुणा भारती, अपर पुलिस अधिक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड महोदया के निर्देश पर प्र०नि०थाना जीआऱपी देहरादून के नेतृत्व में टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी।
जिस पर आज नववर्ष दि0 01/01/2024 को हेडकानि0 44 संदीप कुमार व कानि0 62 राहुल बिष्ट द्वारा रेलवे स्टेशन देहरादून पर दौराने चैकिंग पार्सल आफिस प्लेटफार्म न0- 0 (जीरो), रेलवे स्टेशन देहरादून पर अभियुक्त सलीम पुत्र नसीम उर्फ रशीद निवासी ग्राम झालू जिला बिजनौर हाल निवासी C/O महमूद अहमद पुत्र महबूब अहमद म0न0-I262 नेहरु काँलोनी देहरादून उम्र 22 वर्ष को एक सफेद कट्टे में 55 पव्वे देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना जी0आर0पी0 देहरादून पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 60(I) Ex Act पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1) हेडकानि0 44 संदीप कुमार
2) कानि0 62 राहुल बिष्ट
बरामद माल़ —
(1) 55 पव्वे, अवैध देशी मसालेदार शराब ।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।