DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून : 50 लाख की स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार

देहरादून के नेहरू कॉलोनी में 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो महिलाएं, प्रीति सूरी (45) और अनीता (52), गिरफ्तार।

प्रीति, अनीता की किराएदार थी जो कमरे का किराया चुकाने के बदले यूपी से ड्रग्स लाती थी।

एनसीबी और एएनटीएफ ने अनीता के घर से 5.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए।

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक सफल ऑपरेशन के तहत महिला नशा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुरुवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लगभग 50 लाख रुपये की अवैध स्मैक और 5,57,000 रुपये की नगद राशि बरामद की गई।

गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक, प्रीति सूरी, जो कि 45 वर्ष की हैं, ने स्वीकार किया कि वह अवैध स्मैक को बिलासपुर, रामपुर से लाती थीं। उनके साथ अनीता, जो कि 52 वर्ष की हैं, भी गिरफ्तार की गईं। प्रीति ने बताया कि अनीता स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती हैं और उन्हें स्मैक खरीदने के लिए विभिन्न स्थानों पर भेजती थीं, इसके बदले में अनीता ने उन्हें घर का किराया नहीं लेने का वादा किया था।

50 लाख कीमत की स्मैक बरामद: बता दें कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला प्रीति सूरी को करीब 50 लाख रुपए कीमत की 158 ग्राम स्मैक लाते हुए पकड़ा। प्रीति को प्रसार भारती दूरदर्शन भवन के सामने थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह दीप नगर में रहती है।

यूपी के रामपुर से लाए थे स्मैक: बरामद ड्रग्स को यूपी के रामपुर जिले में बिलासपुर से खरीद कर लाई है. वह दीप नगर में जिस मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती है, उसकी मकान मालकिन अनीता के साथ स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती है। अनीता, प्रीति को स्मैक लेने के लिए विलासपुर समेत अन्य जगहों पर भेजती रहती है। इसके बदले में अनीता घर का किराया नहीं लेती है।

अनीता के घर पर 05 लाख 57 हजार नकद बरामद हुए। बरामद रुपयों के संबंध में अनीता से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करती है। जो रकम उससे बरामद हुई है, ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »