DEHRADUNUttarakhand

देहरादून: 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

 

Dehradun: 1.30 crore fraud gang leader arrested

देहरादून। मैक्स लाइफ इन्शुरेंस पोलिसी में समस्या बताकर ठीक करने व निवेश करने के नाम पर 1.30 करोड रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को STF ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सादगी से किया पिता का ये फ़र्ज़ पूरा

विनोद कुमारी बंसल ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत की कि अज्ञात व्यक्तियों ने स्वंय को मैक्स लाईफ इन्सोरेन्स कम्पनी से बताते हुए उनसे विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर पोलिसी में समस्या बताते हुए समस्या को ठीक करने व “TENDER” में इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का लालच देकर उनसे 95,10,900/- रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन ने धारा 420 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की। विवेचना के दौरान पीड़िता के साथ 1.30 करोड रुपये की धोखाधड़ी होने की पुष्टि हुई है।

लालकुआं: कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

STF ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर तथा खाते की डिटेल निकाली तो पता चला कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली में स्थानान्तरित हुयी है। इस पर पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया। पुलिस टीम ने खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित कर एक अभियुक्त मनीष पाल पुत्र मदन लाल निवासी RZQ-15 निहाल विहार, नागलोई, पश्चिमि दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं।

अपराध का तरीकाः

साईबर पीड़ित महीला द्वारा अपने प्रथम सूचना विवरण के माध्यम से अवगत कराया कि उनके द्वारा वर्ष 2017 में 10 वर्ष की मैक्स लाईफ इन्सोरेन्स पोलिसी खरीदी गयी , जिसकी मैच्यूरिटी वर्ष 2027 में पूर्ण होनी थी। इसी दौरान वर्ष 2022 में शिकायतकर्ता को अज्ञात नम्बर द्वारा कॉल किया गया जिसमें उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को मैक्स लाईफ इन्सोरेन्स से बताया व पोलिसी में कुछ समस्या होने पर किसी कारण उक्त पोलिसी को रोक दिया गया है और वह इस समस्या को हल करने में मदद कर सकता है तथा साथ ही यह भी बताया गया कि उसकी बीमा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से जान पहचान हैं जिसके लिये कुछ पैसे लगेंगे जिस पर उसके द्वारा दिये गये खाते में पैसे स्थानान्तरित किये गये। जिसके उपरान्त कुछ दिनो पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा पुनः शिकायतकर्ता को अन्य नम्बरों से कॉल करते हुए समस्या हल होने की बात कही गयी व बीमा कम्पनी के पैसा का भुगतान हो गया है। जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा सुनियोजित तरीके से पोलिसी की धनराशि को निवेश करने के नाम पर धनराशि का तीन गुना लाभ कमाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-मनीष पाल पुत्र मदन लाल निवासी RZQ-15 निहाल विहार थाना निहाल विहार नागलोई पश्चिमि दिल्ली।

बरामदगी
1- मोबाइल फोन- 02 अदद (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम
1- निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2- उ0नि0 आशीष गुसाँई
3- अपर उप निरीक्षक सुरेश कुमार
4- कानि0 नितिन रमोला

Related Articles

Back to top button
Translate »