भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की घोषणा
देहरादून। भाजपा के 37 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तोहफा देते हुए उन पर दर्ज राजनैतिक मुकदमें वापस लेने की घोषणा की है। सीएम ने फिलहाल प्रदेश में शराबबंदी की संभावना से भी इंकार किया है।
बृहस्पतिवार को सचिवालय के सामने एक वैडिंग प्वाइंट में भाजपा महानगर की ओर से आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजनैतिक कारणों से तमाम मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जिन्हें वापस लिया जाएगा, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि मुकदमा वापसी सिर्फ राजनैतिक मामलों में ही होगी।
उन्होंने शराब बंदी के सवाल पर कहा कि सरकार शराब को न तो प्रोत्साहन दे रही है और ना ही शराब के जरिए कमाई पर सरकार की नजर है। लेकिन फिलहाल की स्थिति शराबबंदी लायक नहीं है। इसलिए सरकार शराब को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार अवैध बूचडख़ानों को बंद करने के आदेश दे चुकी है। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार विकास को रोकता है, इसलिए वो भ्रष्टाचार पर चोट कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की राह पर आगे बढ़ चुका है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सरकार आने के बाद संगठन के कार्यकर्ता शिथिल ना पड़े बल्कि उन्हें और जागरुक होकर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर संगठन महामंत्री संजय कुमार, नरेश बंसल के साथ ही विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी, उमेश शर्माकाऊ, खजान दास, राजकुमार ठकुराल महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल समेत कई नेता शामिल हुए।