NATIONAL
आठ दिनों से लापता एएन-32 विमान का मलबा दिखाई दिया


नई दिल्ली: आठ दिनों बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में परी हिल्स के पास दिखाई दिया है। वायुसेना का कहना है कि विमान का मलबा लिपो से 16 किमी उत्तर और टाटो से उत्तरपूर्व में एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से 12,000 फीट की ऊंचाई पर देखा गया है। विमान पर सवार 13 लोगों के बारे में अब भी जानकारी जुटाई जानी बाकी है। वायुसेना अब बुधवार सुबह गरुड़ कमांडों और वायुसैनिकों को मलबे वाले स्थान पर उतारकर तलाशी अभियान चलाएगी।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.