युवक की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद मौत
देहरादून उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के दौरान चमोली के एक युवक की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद मौत हो गई। युवक ने अपनी रेस पूरी कर ली थी रेस पूरी करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में आयोग द्वारा रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भर्ती होने आये सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा आयोजित की जा रही थी जिसमें पिछले मंगलवार को गोपेश्वर निवासी सूरज प्रकाश पुत्र मसन्तुलाल भी शामिल हुए थे।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार सूरज ने निर्धारित 25 किलोमीटर की रेस पूरी कर दी थी इसके बाद उसे चक्कर आने की शिकायत के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।