PAURI GARHWAL
बौरगांव के दिन बौरेगे.. अनिल बलूनी

- उत्तराखंड राज्य सभा सांसद ने गोद लिया गांव
- पर्यटन हब बनाया जाऐगा बौर गांव
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लाक के पलायन की त्रासदी झेल रहे जिस ‘ बौर’ गाँव को गोद लिया है।उसके जल्दी अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है। अनिल बलूनी द्वारा बोर गांव को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है, जिसे सुविधाओं से परिपूर्ण बनाकर गांव को पुनर्जीवित करने के लिए मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ाने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है ।
इस संबंध में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड हेरीटेज के राज्य समन्वयक शर्मा ने उद्यान अधिकारी, पर्यटन अधिकारी एवं ब्लॉक अधिकारियों के साथ गांव का जायजा लिया। गांव की भौगोलिक स्तिथि , खेती आदि का जायजा लेने के साथ उन्होंने विस्तृत योजना बनाने की बात की है ।