UTTARAKHAND

पेटीएम पेमेंट बैंक की CEO बनी उत्तराखंड की बेटी

चमोली ज‌िले के गौचर के पास झालीमठ गांव की रहने वाली हैं रेनू 

नयी दिल्ली : उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फ‌िर कमाल कर द‌‌िखाया। कैशलेस की दौड़ में सबसे आगे रहने वाली कंपनी पेटीएम में इस बेटी ने बहुत ही अहम पद संभाला है।
बता दें क‌ि ज‌िला चमोली की रेनू सती ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम के पेमेंट बैंक की पहली सीईओ बनी है। सीईओ के नाम के ल‌िए ल‌िए आरबीआई ने रेनू की वजनदार प्रोफाइल को देखते हुए मुहर लगा दी।

41 वर्षीय रेनू चमोली ज‌िले के गौचर के पास झालीमठ गांव की रहने वाली है। इन द‌िनों वे अपनी मां के साथ द‌िल्ली में रहती ‌है। नोटबंदी के बाद ऑनलाइन पेमेंट के रूप में बेहतर व‌िकल्प देने वाली कंपन‌ियों में शाम‌िल पेमेंट ब्रांड के साथ प‌िछले 13 सालों से जुड़ी रेनू ने अपना कॅर‌ियर में पहला बड़ा मुकाम तब म‌िला था जब व ह2003 में मदर डेयरी में बतौर एचआर जुड़ीं।

इसके बाद रेनू मैनपावर समूह के एचआर ड‌िपार्टमेंट में अस‌िस्टेंट मैनेजर बनीं। इसके बाद वन-97 कम्यून‌िकेशन के साथ उनका नाता स‌ितंबर 2009 से रहे रहा।
इसके बाद वे एसोस‌िएट्स वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट डेवलेपमेंट के ज‌िम्मेजार पद पर पहुंची। इस कंपनी में वे तीन साल से काम कर रही थीं। इसके बाद ही वे पीटीएम के साथ जुड़ीं।

गौरतलब है क‌ि पेटीएम का संचालन करने वाली इस कंपनी ने हाल में ही पेटीएम पेमेंट बैंक के नाम से एक नया ब‌िजनेस शुरु क‌िया था। जो 23 मई को लांच क‌िया जाएगा। इसी में रेनू सीईओ के पदभार ग्रहण क‌िया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »