UTTARAKHAND

चारधाम यात्रा से पहले खतरनाक वायरस की दस्तक, सरकार अलर्ट

चारधाम यात्रा से पहले खतरनाक वायरस की दस्तक, सरकार अलर्ट

उत्तरकाशी: 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इससे पहले चारधाम से एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले घोड़े और खच्चरों में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस मिला है। वायरस मिलने के बाद पुष्कर सिंह धामी सरकार अलर्ट हो गई है। एहतियात के तौर पर रुद्रप्रयाग जिले में दो क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं।

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। इसके बाद केदारनाथ धाम 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा से पहले एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस से सरकार अलर्ट हो गई है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों से घोड़े और खच्चरों की स्क्रीनिंग करने पर फोकस करने को कहा है। लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि 12 अश्ववंशीय पशुओं में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस पाया गया है। सभी को क्वारंटीन करा दिया गया है। मंत्री ने सभी पशु रोग नियंत्रण चौकियों पर पशुओं की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस को रोकने के लिए सभी एहतियात बरतने की हिदायत दी है।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फाटा और कोटमा में दो क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए। चारधाम में किसी भी रोगग्रस्त घोड़ा-खच्चर को नहीं ले जाने दिया जाएगा।

उत्तराखंड के पांच जिलों में घोड़े-खच्चरों के सैंपल लिए जाएंगे। इनकी जांच इंडियन वेटरी रिसर्च इंस्टीट्यूट मुक्तेश्वर में होगी। पॉजिटिव मिलने पर क्वारंटीन किया जाएगा। नेगेटिव आने पर यात्रा पर जाने की अनुमति होगी। हालांकि, रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चल रहे हैं और लोग रिकॉर्ड पंजीकरण करा चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पिछली बार का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »