CAPITAL

दून को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए साइकिल यात्रा

  • थ्रिल जोन दून सायक्लोथॉन 2017 का आयोजन

देहरादून:  देहरादून को प्रदूषण मु्क्त बनाने के मकसद से आज आईटी पार्क देहरादून में थ्रिल जोन दून सायक्लोथॉन 2017 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र-स्तरीय ट्रस्ट थ्रिल जोन द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया। दून सायक्लोथॉन में राष्ट्र-स्तरीय और स्थानीय साइक्लिस्ट्स ने हिस्सा लिया।

68-वर्षीय कमल धीमान (पुरुष वर्ग) और 64-वर्षीय विशु धीमान (महिला वर्ग) इस सायक्लोथॉन में भाग लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के प्रतिभागी थे। वहीं सबसे कम उम्र की प्रतिभागी नौ वर्ष का था । BRIDCUL के महाप्रबंधक अनूप कुमार इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

दून सायक्लोथॉन 2017 में 60 वर्ष से ऊपर आयु के महिला और पुरुष ने भी भाग लिया। सायक्लोथॉन में ढलानों से भरी 25 किलोमीटर की दूरी तय की गई जिसमें से छह किलोमीटर ऑफरोड ट्रैक भी शामिल था।

सायक्लोथॉन में रमेश भारती ने 58 मिनट 26 सेकेंड्स में रेस पूरी कर पहला स्थान अर्जित किया। उनके पीछे 1 घंटा 51 सेकेंड्स के समय के साथ चौंग चौक दोर्जे दूसरे स्थान पर रहे। यश दूबे ने 1 घंटा 1 मिनट और 43 सेकेंड्स में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 1 घंटा 5 मिनट 16 सेकेंड्स के साथ संजय अग्रवाल चौथे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में ज्योत्सना रावत प्रथम स्थान पर रहीं। उन्होंने 1 घंटा 17 मिनट 25 सेकेंड्स में रेस पूरी की। दूसरे स्थान पर जयशिखा रावत रहीं जिन्होंने 1 घंटा 17 मिनट 28 सेकेंड्स का समय लिया। नेहा गुप्ता ने 1 घंटा 22 मिनट और 2 सेकेंड्स के साथ रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में सिर्फ बच्चे या जवान हे नहीं बल्कि 60 वर्ष से अधिक 4 वृद्ध व्यक्ति  कर्नल प्रदीप आहलुवालिया, सुधीर शर्मा, कमलजीत सिंह तथा विशु धीमान ने भाग लिया। प्रतियोगिता की समाप्ति में सभी प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »