COVID -19NATIONAL

लॉकडाउन में छात्रों के लिए सीएसआईआर-निस्केयर की ऑनलाइन प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के पहले वर्ग में कक्षा पांचवी से आठवीं और दूसरे वर्ग में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं

हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “कोरोनावायरस-एक अदृश्य शत्रु” है

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सीएसआईआर-निस्केयर की आधिकारिक वेबसाइट  www.niscair.res.in पर  15 मई 2020 से पहले पंजीकरण एवं आवेदन करना होगा

उमाशंकर मिश्र

कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान छात्र सृजनशील बने रहें, इसके लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) से संबद्ध नेशनल इंस्टीयूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड इन्फॉर्मेशन रिसोर्सेज (निस्केयर) एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “कोरोनावायरस-एक अदृश्य शत्रु” है।
निस्केयर से संचालित इन प्रतियोगिताओं में चित्रकला, निबंध और मोबाइल वीडियो प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता शामिल हैं। यह प्रतियोगिता दो वर्गों के छात्रों को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले वर्ग में कक्षा पांचवी से आठवीं और दूसरे वर्ग में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है, जिसमें सिर्फ भारत के नागरिक शामिल हो सकते हैं।
पहले वर्ग में शामिल छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता का महत्व’ रखा गया है। जबकि, दूसरे वर्ग के छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘कोरोनावायरस- विश्वव्यापी महामारी-बदलता जीवन’ है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों को एक हजार शब्दों में निबंध लिखना होगा। पहले वर्ग के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘लॉकडाउन के दौरान जीवन’ और दूसरे वर्ग के अंतर्गत ‘घर में विद्यालय आ पहुंचा’ विषय रखा गया है।
मोबाइल वीडियो प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता के तहत छात्रों को दो मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा, जिसके विषयों में ‘लॉकडाउन के दौरान मैं सबसे अधिक किन चीजों की कमी महसूस कर रहा हूं’ और ‘गलत सूचना महामारी के लिए बड़ा खतरा’ शामिल है।
इस प्रतियोगिता का पंजीकरण एवं प्रविष्टियों को केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सीएसआईआर-निस्केयर की आधिकारिक वेबसाइट – www.niscair.res.in पर जाकर 15 मई 2020 से पहले पंजीकरण एवं आवेदन करना होगा। सीएसआईआर-निस्केयर द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इंडिया साइंस वायर

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »