CRIME

फसल बीमा के पैसे डकारने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार!

लंबगांव (टिहरी) : प्रतापनगर ब्लॉक के एसबीआई शाखा माजफ में पूर्व में तैनात एक शाखा प्रबंधक को फसल बीमा की 3 लाख 33 हजार रुपये धनराशि गबन करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धोखाधड़ी करने वाला आरोपी बैंक मैनेजर एसबीआई बैंक शाखा मुजफ्फरनगर में तैनात मैनेजर को  पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2009 से 2011 का है। तब शाखा प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा (48) पुत्र सुरेशचंद शर्मा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा माजफ में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात था। इस दौरान सरकार की ओर से बैंक में किसानों को फसल बीमा बांटने के लिए 3 लाख 33 हजार 899 रुपये उपलब्ध कराए, जो लाभार्थियों को बांटे जाने थे। शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने ये पैसे दूसरे खातों में डाल दिए। जिसमें से कुछ संजीव कुमार के ही परिचित थे। वर्ष 2011 में संजीव के स्थानांतरण के बाद विमल राय ने प्रबंधक का पद संभाला तो खातों में धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ।

जांच के बाद विमल राय ने पूर्व प्रबंधक के खिलाफ राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। बाद में यह क्षेत्र रेगुलर पुलिस के पास आ गया। तो पुलिस ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष जेपी कोहली ने बताया कि वर्ष 2016 में पुलिस के पास यह मामला आया था। जिसके बाद कोर्ट से वारंट जारी हुआ और मुजफ्फरनगर में एसबीआई शाखा रेलवे रोड में तैनात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 409 व 420 में मुकदमा दर्ज की गयी थी ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »