UTTARAKHAND
घड़ियालों का बढ़ रहा है कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में कुनबा

रामगंगा नदी के तट में मिले 35 से 40 हेचलिंग कवच
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रामनगर के कॉर्बेट पार्क के राम गंगा नदी में घाडियाल उपलब्ध है। उन्हें जो सुरक्षा चाहिए वह दी जा रही है। इन दिनों एक शोध कार्य चल रहा है। जिसमें लेटेस्ट गणना हुई है। उसमें रामगंगा में 35 से 40 हेचलिंग (अंडे से बच्चे होना) पाए गए हैं। उस पर बराबर निगरानी रखी जा रही है।
राहुल, निदेशक सीटीआर
गौरतलब हो कि काफी साल प्रयोग के तौर पर पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की रामगंगा नदी में उत्तर प्रदेश बहराइच के दुधवा नेशनल पार्क के कतर्निका घाट से प्रयोग के तौर पर घड़ियाल लाकर छोड़े गए थे। यह कॉर्बेट की बेहतर आबोहवा का ही परिणाम था, कि यहां घड़ियालों की संख्या में वृद्घि होती गई।
दिल्ली विश्वविद्यालय के गौरव वशिष्ठ कॉर्बेट में घड़ियालों पर शोध कर रहे हैं। उन्हें कुछ दिन पूर्व रामगंगा नदी के तट पर चार दर्जन घड़ियाल के अंडे टूटे मिले। लेकिन उसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो, उन्हें उसी जगह पर घड़ियालों के बच्चे रामगंगा नदी के पानी में अठखेलियां करते नजर आए। माना जाता है कि 


