CHAMOLIUTTARAKHANDUttarakhand

कर्णप्रयाग में आई कई मकानों में दरारें, डीएम ने दिए निर्देश

Cracks in many houses in Karnprayag, DM gave instructions

चमोली से विनय की रिपोर्ट। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूधंसाव के कारण जिन भवनों में अत्यधिक दरारें आ गई है, उनको खाली करते हुए सुरक्षित स्थानो पर शिफ्ट करें। जो लोग किराए पर जाना चाहते है, उन लोगों को 6 महीने तक किराया भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें। भवनों में दरारों की माॅनिटरिंग के लिए क्रेकोमीटर लगाए जाए। सर्वे टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाए। नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में भूधसांव से 28 भवन प्रभावित हुए है।

वही सुभाष नगर एवं अपर बाजार कर्णप्रयाग में भी कुछ भवनों मे ंदरारें आयी है। प्रभावित लोगों को एसडीआरएफ मद से राहत राशि वितरण की कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान विधायक अनिल नौटियाल, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »