CAPITAL

COVID-19 : राहत भरी ख़बर : संक्रमित ट्रेनी IFS की रिपोर्ट निगेटिव

इलाज कर रहे दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ली राहत की सांस

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के हाहाकार के बीच एक राहत भरी खबर है। पिछले एक सप्ताह से दून अस्पताल में भर्ती ट्रेनी आईएफएस की पहली जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है। हालांकि इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम का कहना है कि अभी ट्रेनी अफसरों को 14 दिन तक और निगरानी में रखा जाएगा और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद ही उसे पूरी तरह स्वस्थ समझा जाएगा।

ट्रेनी आईएफएस अधिकारी रिपोर्ट के निगेटिव मिलने के बाद बाकि अन्य ट्रेनी अफसरों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और  पैरामेडिकल की टीम ने राहत है। 

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि ट्रेनी आईएफएस का सैंपल हल्द्वानी लैब भेज गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई हैजो राहत भरी खबर है। लेकिन अभी एक और सैंपल जांच को भेज जाएगा। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही पूरी तरह स्वस्थ माना जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »