CAPITAL

COVID-19 : खुद को छिपाने वाले इन जमातियों पर FIR दर्ज करने के आदेश

सात जमातियों को जंगल के रास्ते छिपकर देहरादून पहुँचने पर पुलिस ने दबोचा, किए गए क्वारंटीन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल जमातियों पर सरकार की अपील और पुलिस की सख्ती का भी कोई ख़ास असर नहीं होता नज़र आ रहा है ये लोग जहां खुद भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं वहीं आस-पास वालों को भी संक्रमित करने पर आमादा नज़र आ रहे हैं। वहीं पुलिस की मुस्तैदी से बेहट की जमात से जंगल के रास्ते देहरादून की सीमा में प्रवेश करने वाले सात जमातियों को डोईवाला में पकड़ लिया। वहीं इन सभी को मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन कर दिया गया है।

सरकार सहित पुलिस लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं से संपर्क कर इनको समझाने का प्रयास तो कर रही है लेकिन जमाती हैं कि सलाह मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं राज्य में होम क्वारंटीन 128 जमातियों का इलाज भी अब सरकारी देखरेख में किए जाने का निर्णय लिया गया है। इन सभी को सरकारी क्वारंटीन केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं  खुद को छिपाने वाले इन जमातियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अपराध अशोक कुमार ने शनिवार को राज्य के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेस में ये निर्देश दिए हैं। 

वहीं देहरादून की नगर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के अनुसार खुफिया विभाग की मदद से शनिवार सुबह जब सूचना मिली कि जमातियों की एक टोली पुलिस से बचते हुए जंगल के रास्ते पहुँचने वाली है तो पुलिस और मेडिकल टीम को नया गांव के जंगल में गोपनीय ढंग से भेजा गया। पकडे जाने पर पता चला कि डोईवाला के ये जमाती 11 मार्च को सहारनपुर के बेहट में जमात में भाग लेने गए थे और पुलिस से बचने को इन लोगों ने बेहट से दून आने के लिए जंगल का रास्ता तय किया था। पुलिस के अधिकारियों ने इन जमातियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »