COVID -19

COVID-19: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 60, जबकि ठीक हुए 39

प्रदेश के ऊधमसिंह नगर जिले में मिला एक और कोरोना संक्रमित तो देहरादून में भी एक और संक्रमित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : बीती देर सायं ऋषिकेश के AIIMS में एक इंटर्न की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां राज्य में शनिवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गयी थी वहीँ कुछ ही घण्टों बाद प्रदेश के कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर जिले में एक कोराना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 से बढ़कर 59 हो गई थी। वहीं दूसरा मामला देहरादून में सामने आया है,यहां के चमन विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति कैंसर का इलाज कराने के लिए दिल्ली गया था। जहां उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस बीच वह देहरादून वापस आ गया इस तरह अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि ऊधमसिंह नगर में मिले कोरोना संक्रमित को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जबकि दून में मिले कोरोना संक्रमित व उसके बेटे को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया जा रहा है।
जबकि इनमें से 39 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उधमसिंह नगर जिले में इस कोराना संक्रमित के पॉजिटिव को किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है।
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में उधमसिंह नगर जिले सहित AIIMS ऋषिकेश से ही कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं उधमसिंह नगर जिले में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब आठ हो गई है। वहीं इसके साथ ही अब AIIMS में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज रिपोर्ट को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भेजी गई थी, जहां पर इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति खुद ड्राइवर है और 28 अप्रैल को एक कंटेनर में एक व्यक्ति को लेकर के आया था।  यह कोरोना पॉजिटिव बुधवार को रामपुर बॉर्डर पर पकड़ा गया था। वह महाराष्ट्र का ट्रक चालक है। जो अल्मोड़ा के कोरोना पॉजिटिव निकले युवकों को रामपुर बॉर्डर पर छोड़कर गया था। पुलिस ने उसे बिलासपुर के पास गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »