CAPITAL

COVID -19 : FRI में हुआ लॉकडाउन, परिसर के डेढ़ हजार लोग नहीं निकल पाएंगे बाहर

जिलाधिकारी ने करीब 1200 एकड़ में फैले पूरे एफआरआइ परिसर को लॉकडाउन करने के किए आदेश जारी

अब तक बाहरी लोगों के FRI  परिसर में प्रवेश पर थी रोक 

अब भीतर से भी कोई व्यक्ति नहीं आ पाएगा बाहर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । एफआरआइ परिसर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) के दो और प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने करीब 1200 एकड़ में फैले पूरे एफआरआइ परिसर को लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब तक बाहरी लोगों के FRI  परिसर में प्रवेश पर रोक थी, अब भीतर से भी कोई व्यक्ति बाहर नहीं आ पाएगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। इस आदेश के बाद एफआरआइ परिसर में रह रहे लोग परेशान न हों, इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी व रोजमर्रा की सभी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।

लॉकडाउन क्षेत्र में FRI व IGNFA  समेत भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, राज्य वन सेवा निदेशालय, एफआरआइ यूनिवर्सिटी के कार्मिक व उनके परिवार रहते हैं। स्वयं एफआरआइ निदेशक का आवास भी इसी परिसर में है। कुल मिलाकर 1500 से अधिक लोग, जो यहां निवास करते हैं, सभी डीएम के अग्रिम आदेश तक बाहर नहीं आ पाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »