COVID -19UTTARAKHAND
Covid-19: कोरोना संक्रमण एक दिन में सौ पार, 104 मरीज मिलने से 3785 हुए संक्रमित
प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची 3785, ठीक हुए 2948
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 936 पहुंची
देहरादून जिले में बुधवार को 52 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले के कुल मरीजों की संख्या 936 हो गई है। इसमें 188 मरीज जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। हरिद्वार का आंकड़ा भी बुधवार को चार सौ के पार पहुंच गया।
जिले में कुल 404 मरीज हो गए हैं। जिसमें से 90 अस्पतालों में भर्ती हैं। नैनीताल जिले में मरीजों की संख्या बुधवार को छह सौ के पार पहुंच गई। जिले में कुल 607 मरीज हो गए हैं। इसमें से 149 अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे कम एक्टिव केस रुद्रप्रयाग जिले में हैं। रुद्रप्रयाग में एक, बागेश्वर में दो जबकि चमोली में भी सिर्फ दो मरीज भर्ती हैं।