कोरोना संक्रमणः उत्तराखंड में आज दो नये मरीज मिले, अब तक 45 लोग ठीक हुए
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिला में मिले एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज
शुक्रवार को कोरोना के छह मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के दो और मामले मिले हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में एक हरिद्वार तथा दूसरा ऊधमसिंह नगर जिले का बताया जाता है। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई। हालांकि आज तक 45 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के छह मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 8547 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 8485 नैगेटिव पाए गए। आज मिले सैंपलों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के दो नये मामले मिले हैं, इनमें एक ऊधम सिंह नगर जिला और दूसरा हरिद्वार जिले का है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दोगुनी होने की दर पिछले सात दिन में 96 दिन है। पूरे प्रदेश में 9562 लोग होम क्वारान्टाइन तथा 2687 लोग फैसिलिटी क्वारान्टाइन हैं।