LAW & ORDERs

COVID -19 : हरिद्वार में भूमिगत रहे दो जमातियों पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज

प्रशासन की सख्ती के बाद सामने आ रहे भूमिगत हुए 180 जमाती

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर दर्ज हुए मुकदमें

जमातियों को शरण देने वालों पर भी दर्ज हुआ मामला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

 

राहत : पौड़ी में क्वारंटाइन किये गये 44 जमातियों में से 40 के कोरोना टेस्ट नेगेटिव 

पौड़ी जनपद में क्वारंटाइन किये गये 44तबलीगी जमात के सदस्यों में से चालीस के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आये हैं,जबकि चार जमातियों के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट प्रतीक्षित है जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल अधिकारी ने बताया कि आज शाम तक बचे हुए चार जमातियों के कोरोना टेस्ट के रिजल्ट आने पर पौड़ी जनपद में तगलीबी जमातियों द्वारा किसी भी तरह का कोरोना संक्रमण होने के बारे में स्थिति स्पष्ठ हो जायेगी,फ़िलहाल जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।

देहरादून : उत्तराखंड में पुलिस की कड़ी निगरानी और सख्ती के बाद सामने आने की मियाद ख़त्म होने के बाद भूमिगत हुए 180 जमातियों के सामने आने के बाद और सबका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस की अपील के बावजूद सोमवार सायं तक सामने न आने वाले भूमिगत हुए और अलवर से आए हरिद्वार के दो जमातियों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास को मुकदमा दर्ज किया है। इस अपराध में दस साल तक की सजा का प्रवधान है। इसके अलावा प्रशासन ने जमातियों को गुपचुप शरण देने वाले चार लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रदेश में अभी तक कुल 1011 अभियोगों में 4177 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 12582 वाहनों के चालान, 3390 वाहन सीज एवं 57.55 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि पांच अप्रैल को पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने अपील की थी कि जितने भी जमाती सामने नहीं आए थे पुलिस व प्रशासन के सामने आ जाएं। उनकी पूरी चिकित्सीय मदद की जाएगी और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि इस कड़ी में सोमवार रात तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व नैनीताल में 180 लोग सामने आए हैं। एक से पांच अप्रैल के बीच पुलिस ने 41 ऐसे लोगों को पकड़ा है जो चोरी छिपे प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि आगे जो जमाती पकड़ा जाएगा उस पर धारा 307 यानी हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के संबंध में अफवाह फैलाने वाले 44 लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर मंगलवार को प्रदेश में कुल 64 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 275 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जमातियों को ढूंढने के लिए पुलिस सघन खोज अभियान चला रही है ताकि इनके कारन और किसी और में यह संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button
Translate »