LAW & ORDERs
COVID -19 : हरिद्वार में भूमिगत रहे दो जमातियों पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज
प्रशासन की सख्ती के बाद सामने आ रहे भूमिगत हुए 180 जमाती
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर दर्ज हुए मुकदमें
जमातियों को शरण देने वालों पर भी दर्ज हुआ मामला
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
राहत : पौड़ी में क्वारंटाइन किये गये 44 जमातियों में से 40 के कोरोना टेस्ट नेगेटिव
पौड़ी जनपद में क्वारंटाइन किये गये 44तबलीगी जमात के सदस्यों में से चालीस के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आये हैं,जबकि चार जमातियों के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट प्रतीक्षित है जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल अधिकारी ने बताया कि आज शाम तक बचे हुए चार जमातियों के कोरोना टेस्ट के रिजल्ट आने पर पौड़ी जनपद में तगलीबी जमातियों द्वारा किसी भी तरह का कोरोना संक्रमण होने के बारे में स्थिति स्पष्ठ हो जायेगी,फ़िलहाल जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।