UTTARAKHAND

Covid-19: उत्तराखंड में कोरोना के 2630 नये मामले,12 लोगों की मौत

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 86,जिसमें 26 नैनीताल में आठ हरिद्वार में और 44 देहरादून में शामिल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य निदेशालय से जारी जानकारी के अनुसार 2630 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 124033 पहुंच गया है। जबकि अकेले देहरादून में 1281 और हरिद्वार में 572 नये केस सामने आए हैं।

रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 20 केस अल्मोड़ा, 15 बागेश्वर, 61 चमोली, 15 चंपावत, 1281 देहरादून, 572 हरिद्वार, 186 नैनीताल, 133 पौड़ी, 14 पिथौरागढ़, 18 रुद्रप्रयाग, 129 टिहरी, 161 यूएसनगर, 25 उत्तरकाशी में संक्रमित मरीज सामने आए। राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 17293 हो गई है।

संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत है। तो रिकवरी दर गिर कर 82.53 प्रतिशत पहुंच गई है। 102367 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 708 रहा। वहीं रविवार को 30191 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 33332 सैंपल जांच को भेजे गए हैं। वहीं अभी 25743 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।

रविवार को 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मृतकों की उम्र 33 साल से लेकर 85 वर्ष के बीच है। अभी तक कुल 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 86 हो गई है जिसमें 26 नैनीताल में आठ हरिद्वार में और 44 देहरादून में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »