रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मामले आए सामने
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या रविवार को 27 तक पहुंच गई है। जबकि शनिवार को राज्य में 22 संक्रमित पाए गए थे। वहीँ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों पर निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
रविवार को प्रदेश में पांच और जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें देहरादून के तीन और नैनीताल जिले के कालाढूंगी का एक मरीज और अल्मोड़ा के रानीखेत का एक मरीज शामिल है। चार दिन के अंतराल में 20 कोरोना संक्रमित जमाती सामने आ चुके हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है। इस बीच एक अच्छी खबर यह आई कि प्रशिक्षु आइएफएस समेत दो की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। 89 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दून अस्पताल से भेजे गए सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार को 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें से सात जमाती हैं । वहीं प्रदेश में रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिनमें एक युवक कालाढ़ूगी से और तीन लोग देहरादून से हैं ये सभी जमात में शामिल होकर वापस लौटे थे।
Health Bulletin Uttarakhand Novel Corona Virus 5 April 2020 _5.00 PM_compressed
Contents
रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मामले आए सामनेदेवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या रविवार को 27 तक पहुंच गई है। जबकि शनिवार को राज्य में 22 संक्रमित पाए गए थे। वहीँ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों पर निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है। रविवार को प्रदेश में पांच और जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें देहरादून के तीन और नैनीताल जिले के कालाढूंगी का एक मरीज और अल्मोड़ा के रानीखेत का एक मरीज शामिल है। चार दिन के अंतराल में 20 कोरोना संक्रमित जमाती सामने आ चुके हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमित मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है। इस बीच एक अच्छी खबर यह आई कि प्रशिक्षु आइएफएस समेत दो की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। 89 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दून अस्पताल से भेजे गए सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार को 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें से सात जमाती हैं । वहीं प्रदेश में रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिनमें एक युवक कालाढ़ूगी से और तीन लोग देहरादून से हैं ये सभी जमात में शामिल होकर वापस लौटे थे।