UTTARAKHAND

गढ़वाल से बड़ी ख़बर: कोटद्वार पुलिस ने बरामद किए कई भूमिगत हुए जमाती

तब्लीगी मरकज के 37 जमाती कोटद्वार पुलिस ने कोटद्वार की विभिन्न मस्जिदों से बरामद

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी और सतपुली में लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों पर नजर : एसपी पौड़ी 

पौड़ी जिले में अब तक 22 मामलों में 107 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा

पौड़ी (गढ़वाल):  लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ जनपद पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने कोटद्वार व श्रीनगर में ड्रोन कैमरे लगाए हैं।

जनपद में अब तक 22 मामलों में 107 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा किया जा चुका है। वहीं 109 वाहनों को सीज भी किया गया है। इसके अलावा 709 चालान भी किए गए हैं।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जनपद में श्रीनगर व कोटद्वार संवेदनशील शहर हैं। इसलिए यहां लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं, और अब लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पौड़ी (गढ़वाल) : कोरोना वायरस के प्रसार का केन्द्र बने तब्लीगी मरकज के 37 जमाती कोटद्वार पुलिस ने कोटद्वार की विभिन्न मस्जिदों से बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से कोटद्वार के ग्रास्टरगंज,सोलह जमाती मदीना मस्जिद लकड़ी पड़ाव तथा 10 मरकजी राजकीय स्टेडियम के पास स्थित मस्जिद से तथा 6 पर्वतीय क्षेत्र गूमखाल के पास भैड़गांव से बरामद किए गये हैं। इनमें से तेईस लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

तहसीलदार डब्बल सिंह रावत के निरीक्षण में इन सबको कोरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इस अभियान में पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कोटद्वार मनोज रतूड़ी ने किया। इन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिम्बलचौर तथा गढवाल मण्डल विकास निगम के कौडिया केन्द्र में कोरेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही इन जमातियों के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार पर्वतीय क्षेत्रों मे होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।

जिले के गूमखाल के आस पास भैड़गांव ,पालीगांव,रामागांव,डाडामण्डी तथा बौंठा गांव से भी कथित रूप से लोगो के इस तरह के जलसों मे पूर्व में शामिल होने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर राज्य की खुफिया एजेंसिया भी सतर्क हों गई हैं तथा इनकी लगातार मानिटरिंग की जा रही है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »