CRIMEUTTARAKHAND

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर आज कोर्ट में सुनवाई

देवभूमि मीडिया ब्यूरो  — अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के मसले पर आज कोर्ट अपना फैसला देगी। मंगलवार को अदालत में इस मामले में बचाव और अभियोजन पक्ष की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

बता दें कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना पांडेय की अदालत बृहस्पतिवार दिन में इस मामले में फैसला सुनाएगी।

एसआईटी की ओर से बीते नौ दिसंबर को अदालत में अर्जी लगाई गई थी जिसमें तीनों आरोपियों से उनकी सहमति मांगी गई थी।अदालत आज नार्को टेस्ट कराने या  न कराने पर अपना फैसला देगी। 

आरोपियों ने  रखी शर्ते 
नार्को टेस्ट कोर्ट के संरक्षण में ही कराया जाए
टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कोर्ट के समक्ष लाइव कराई जाए। 
नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी की टेंपरिंग न हो। 
इस दौरान वकील को साथ रखने की अनुमति प्रदान की जाए

Related Articles

Back to top button
Translate »