UDHAM SINGH NAGAR

आर्थिक आजादी के दौर से गुजर रहा है देशः पंत

  • -जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित, वित्त मंत्री ने किया सम्बोधित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
रुद्रपुर। राज्यकर विभाग की ओर से मंगलवार को मण्डी सभागार रूद्रपुर मे माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर विभिन्न भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ प्रदेश के  वित्तमंत्री प्रकाश पंत द्वारा किया गया। कार्यशाला मे पहुंचने पर वित्तमंत्री का स्वागत विधायक राजकुमार ठुकराल तथा विभिन्न व्यापारिक संगठनो द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
कार्यशाला मे उपस्थित व्यापारियो को सम्बोधित करते हुये वित्तमंत्री श्री पंत ने कहा कि आजादी के बाद देश मे यह पहला अवसर है कि वर्तमान समय में देश आर्थिक आजादी के दौर से गुजर रहा है। पिछले डेढ वर्ष पहले देशभर मे लागू जीएसटी एक देश एक कर के सुखद परिणाम सामने आये है। जीएसटी लागू होने से जहां आम व्यापारियो ंको सभी सुविधाये ऑनलाइन मिली है वही उपभोत्तफाओ को भी जीएसटी का लाभ हुआ है। जीएसटी देश के निर्माण मे एक सफल कदम है। एक देश एक कर प्रणाली का आमजन को फायदा मिला है वही व्यापारियों ने भी इस व्यवस्था को अंगीकृत कर जीएसटी व्यवस्था को कामयाब बनाया है। व्यापारियों के समय-समय पर प्राप्त सुझाओं ने जीएसटी प्रक्रिया के सरली करण का रास्ता भी प्रशस्त किया है।
उन्होने कहा जीएसटी लागू होने से पहले उत्पादित होने वाली वस्तु उपभोत्तफा के पास पहुंचने तक 17 प्रकार के विभिन्न टैक्स लगाये जाते थे जिससे वस्तु की कीमत बढ जाती थी। उन्होने कहा देश के अन्दर एक बेहतर कर प्रणाली बने इसलिए सम्पूर्ण देश मे जीएसटी लागू की गई। श्री पंत ने कहा कि रिफंड, पंजीकरण तथा पेमेन्ट की सभी प्रक्रियायें ऑनलाइन कर दी गई है। जीएसटी प्रकिया को व्यापारियों को समझाने के लिए प्रदेशभर मे सरकार द्वारा 800 से ज्यादा कार्यशालाये आयोजित कर 32 हजार व्यापारियों से दोतरफा संवाद कायम किया गया है। व्यापारियो की समस्याओं के निराकरण तथा उनको जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में जीएसटी मित्र बनाये गये है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां जीएसटी मित्र व्यवस्था प्रभावी है।
उन्होने बताया कि वैटकर प्रणाली से कही ज्यादा व्यापारी जीएसटी व्यवस्था मे पंजीकृत हुये है जो कि एक रिकार्ड है। उन्होने बताया कि राज्यकर विभाग द्वारा प्रदेश के अन्य जनपदों मे भी व्यापारियों के बीच कार्यशालायें आयोजित कर जीएसटी प्रणाली के सम्बन्ध मे जानकारी दी जायेगी। सहायक आयुत्तफ राज्यकर विनय प्रकाश ओझा ने कार्यशाला मे डाटा प्रजेन्टेशन के माध्यम से व्यापारियो को जीएसटी की जानकारी देने के साथ पंजीकरण, रिटर्न फाईल करना, ई-वे बिल, रिफंड प्रोसेस आदि की जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यशाला मे उप आयुत्तफ निशिकांत, रजनीश यशवस्थी, संयुत्तफ आयुत्तफ पीएस डुगरियाल, अपर आयुत्तफ अनिल सिंह, बीएस नगन्याल, सहायक आयुत्तफ भूवन चन्द्र पाण्डे, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनैजा, गुरमीत सिंह, राजेश बंसल, सुनील झाम, हरीश अरोरा, अभिषेक अग्रवाल, वेद ठुकराल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »