COVID -19NATIONALUTTARAKHAND

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बदरीनाथ की यात्रा के बाद हुई कोरोना पॉजिटिव

उमा भारती ऋषिकेश के पास बंदेमातरम कुञ्ज में कर रहीं हैं स्वस्थ्य लाभ 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश : धार्मिक यात्रा पर बद्रीनाथ के लौटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अब उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। वे अभी ऋषिकेश के पास बंदेमातरम कुञ्ज में स्वस्थ्य लाभ कर रहीं हैं।  
उन्होंने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि कोरोना तो पहले मेरी गाड़ी के ड्राइवर को हुआ वह स्वयं इससे अनजान था उसके टेस्ट के बाद जब मेरा टेस्ट हुआ तब इस तथ्य से हम सब अवगत हुए। उन्होंने कहा कि मैं अपने ड्राइवर के लिए बहुत चिंतित हूं क्योंकि उसको कई दिनों से कोरोना था उसकी भी हम ठीक से देखभाल करवा रहे हैं इसलिए मैं मीडिया जगत से प्रार्थना करती हूं कि वह साधु-संतों को इसके लिए दोषी नहीं ठहराएं।
 इससे पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बदरीनाथ से लौटने के बाद उनको बुखार की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन की टीम को खबर देकर बुलवाया और अपना कोरोना टेस्ट कराया। इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

गौतलब हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा ने केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद बृहस्पतिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी। जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कोरोना की जांच कराई थी उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है। जबकि केदारनाथ यात्रा के दौरान उनके साथ मौजूद उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, मंदिर के कर्मचारियों समेत 22 लोगों ने भी जांच कराई थी। उस दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।जिसके बाद बद्रीनाथ से लौटने के बाद उमा भारती का एंटीजन टेस्ट कराया था। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस दौरान उमा भारती ने केदारनाथ, बदरीनाथ समेत कई मंदिरों के दर्शन भी किए थे। 
देर रात भाजपा नेता ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि तीन दिन से हल्का बुखार आने के कारण यात्रा के अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह कर कोरोना टेस्ट के लिए टीम को बुलाया था। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया, जिसके बाद भी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वे अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के पास वंदेमातरम कुंज में क्वारंटाइन हैं। उमा भारती ने बताया कि वे चार दिन बाद दोबारा टेस्ट कराएंगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »