UTTARAKHAND
पहाड़ में पैर पसारता कोरोना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून। सोशल डेपलेपमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल जी द्वारा जो आकड़े बताये गए है वे काफी चिंता का विषय है पिछले सप्ताह, 24-30 मई, 2021 के लिए उत्तराखंड पहाड़ी जिले में सकारात्मकता दर मैदानी जिले की तुलना में कहीं अधिक है। 4 जिला सकारात्मक दर 10%+ (पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली)। 3 जिले 8%+ रेंज में (नैनी, टिहरी और रुद्रप्रयाग)। दून, यूएसएन और हरिद्वार जैसे मैदानी जिले सुरक्षित 3-5% रेंज में हैं।