ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड में ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, ऐसे दबोचे गए तीन आरोपी
उत्तराखंड : के रुद्रपुर सिटी स्टेशन पर हुई एक गंभीर घटना के सिलसिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
जहां रेलवे ट्रैक पर छह मीटर लंबी लोहे की छड़ रखी गई थी। इस छड़ पर सफेद रंग से “43-10″ नंबर अंकित था, जो ट्रेन संचालन के लिए एक बड़ा खतरा था।
आपातकालीन ब्रेक लगाए
18 सितंबर को रात 10:18 बजे बिलासपुर रोड से रुद्रपुर की ओर जा रही ट्रेन संख्या 12091 के लोको पायलट ने 43/10-11 किलोमीटर के बीच पटरियों पर लोहे की छड़ देखी । चालक ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाए और संभावित आपदा से बचने के लिए समय रहते ट्रेन को रोक दिया। क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के बाद चालक दल ने पोल को हटा दिया और बिना किसी और घटना के यात्रा फिर से शुरू कर दी।
तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी
घटना के बाद, जीआरपी अधिकारियों ने जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। अधिकारी पटरियों पर पोल रखने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी खतरनाक घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।