CRIME

सोशल मीडिया पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री बताकर बदनाम करने की साजिश पर्दाफ़ाश

  • सतपुली से ही पहली बार वायरल हुई यह तस्वीर 
  • आईटी एक्ट में होगी फोटो शेयर करने वालों पर कार्रवाई

देहरादून : रिटायर्ड इंस्पेक्टर सत्य सिंह रावत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बताकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की घिनौनी साजिश का एसटीएफ ने पर्दाफाश कर दिया है। जिस फोटो को लेकर विपक्ष सीएम की बता सोशल मीडिया पर चटकारे ले रहा था वह सीआईएसएफ के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर व सीएम के हमशक्ल सत्य सिंह रावत का है। रिटायर्ड इंस्पेक्टर सत्य सिंह रावत ने एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि यह मुख्यमंत्री रावत को बदनाम करने की साजिश है जिस किसी ने भी यह साजिश की है वे खुद भी उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाएंगे। 

एसटीएफ की पड़ताल में इसका खुलासा हुआ है। कुछ दिनों पहले सीएम के हमशक्ल का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस तस्वीर में जो शख्स हाथ में शराब की बोतल लिए दिख रहा है, उस पर दावा किया जा रहा था कि उसकी शक्ल सीएम त्रिवेंद्र रावत जैसी दिखाई दे रही है। यह शख्स अपने घर के सोफे पर अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठा हुआ है और उनके दोनों हाथों पर शराब की बोतलें दिख रही हैं। 

लंबी-चौड़ी कद काठी और रौबदार चेहरे वाले इस शख्स को विपक्षियों ने सीएम का बता खूब तूल देते हुए वायरल किया और छवि धूमिल करने की कोशिश भी की। भाजपा ने असलियत पता लगाने की कोशिश और साइबर एक्ट में मामला दर्ज कराया। पुलिस की तरफ जो पड़ताल कराई गई तो कहानी कुछ और ही निकली। 

जांच में पता चला कि वायरल हुई फोटो रिटायर्ड इंस्पेक्टर सत्य सिंह रावत की है। हैं।मूल रूप से पौड़ी जनपद के गडकोट गांव के रहने वाले रावत वर्तमान में  नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कालोनी में रह रहे हैं। 18, अप्रैल 2018 को एक विवाह समारोह में यह फोटो है, जिसमें  उक्त व्यक्ति अपने दो दोस्तों के साथ घर में सोफे में बैठ कर दावत ले रहे हैं। 

एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि यह फोटो सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत के गृह क्षेत्र सतपुली से वायरल हुआ। अजय रावत नाम के युवक ने अपने दोस्त विजयपाल सिंह को यह फोटो भेजा था। विजयपाल यहां चुक्खुवाला (दून) में रहते हैं और खुद को कांग्रेस नेता बताते हैं। कांग्रेस ने इस तस्वीर को व्हट्सएप व सोशल मीडिया पर यह कहकर वायरल किया कि तस्वीर में शराब की बोतलें हाथ में लिए जो शख्स दिख रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि सीएम त्रिवेंद्र रावत हैं।

मामले में एसएसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि फोटो वायरल करने वालों का पता लगा लिया गया है। जिन- जिन लोगों ने इस फोटो को अपलोड कर शेयर किया, उनके खिलाफ आईटी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। इसके पीछे उनका क्या मकसद था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जिन लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट किए हैं वे भी आईटी एक्ट के दायरे में आएंगे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »