कांग्रेस के नेतृत्व में विक्रम यूनियन की समस्याओं पर RTO से वार्ता
देहरादून : आज देहरादून में उतराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा जी के निर्देशानुसार कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली जी और अभिनव थापर जी के नेतृत्व में विक्रम यूनियन के सैकड़ों विक्रम मालिकों की समस्याओं के लेकर RTO देहरादून के कार्यालय में RTO सुनील शर्मा जी, शैलेश तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता हुई।
केदारनाथ आपदा के दस वर्ष पूरे, दस वर्षो में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिले
RTO कार्यालय में हुई इस बैठक में विक्रम मालिकों ने अपनी समस्याओं जैसे अधिक चालान, गाड़ी सीज व परमिट नियमितिकरण के संबंध में कई विषयों पर RTO व अन्य अधिकारियों से वार्ता हुई । कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा की माननीय हाईकोर्ट नैनीताल ने विक्रम एसोसिएशन के पक्ष में कुछ निर्णय किए हुए है और RTA की बैठक इन सब विषयों को सम्मलित करते हुए और सहानुभूतिपूर्वक इसपर विचार करते हुए विक्रम मालिकों की समस्याओं के समाधान का कोई रास्ता निकाला जाएगा।
देहरादून : इन 6 जिलों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश और तूफान का ALERT
कांग्रेस नेत्री गोदावरी थपली ने कहा की ये समस्त विक्रम चालक 40 वर्षो से अपना कार्य इन्ही रूटों पर कर रहे है और इनकी रोजी-रोटी के लिये सरकार को समस्या का कोई न कोई समाधान करना चाहिए। इन सबपर RTO ने आश्वासन दिया की 20.06.2023 को प्रस्तावित RTA बैठक है में इन सब बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान निकलने का प्रयास किया जायेगा ।
देहरादून RTO कार्यालय ने हुए इस बैठक में कांग्रेस नेता गोदावरी थापली, अभिनव थापर, RTO सुनील शर्मा जी, RTO शैलेश तिवारी, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष सतीश शर्मा , पूर्व प्रधान चौधरी जी व अन्य ने भाग लिया।