तिलाड़ी शहीद स्मारक पर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन- अभिनव थापर
तिलाड़ी दिवस पर यमुनाघाटी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अमर शहीदों को नमन करेंगे : अभिनव थापर
बड़कोट/उत्तरकाशी व देहरादून : सोमवार को नगरपालिका बड़कोट, यमुना घाटी, जिला- उत्तरकाशी द्वारा आयोजित किये जाने वाले ” तिलाड़ी शहीद दिवस ” कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा प्रतिभाग कर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे ।
इस हेतु 27.05.2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किये कार्यक्रम प्रभारी कांग्रेस नेता अभिनव थापर और नगरपालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत ने नगरपालिका सभागार में बड़कोट के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करी। बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गुरदेव रावत , बड़कोट नगर अध्यक्ष राकेश टम्टा , PCC सदस्य विजयपाल रावत व अन्य नेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम प्रभारी अभिनव थापर ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष तिलाड़ी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे व रात्रि विश्राम अमर शहीद दयाराम रवांल्टा के निवास पर करेंगे। नगरपालिका अध्यक्षा, बड़कोट अनुपमा रावत ने कहा कि वर्षों से नगरपालिका तिलाड़ी शहीद स्मारक पर तिलाड़ी दिवस 30 मई को कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है और इस वर्ष कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी कार्यक्रम में आ रहे है, यह हमारे लिये हर्ष का विषय है।
नगरपालिका बड़कोट में बैठक के बाद कार्यक्रम प्रभारी अभिनव थापर व नगरपालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत ने तिलाड़ी कांड के महानायक दयाराम रवांल्टा के पैतृक निवास ग्राम कंसेरू, बड़कोट, जिला उत्तरकाशी में भ्रमण किया व परिवार जनों से कार्यक्रम की चर्चा करी।