CAPITAL
समाज से भ्रष्टाचार रूपी रावण को हटाने की जरूरत : त्रिवेंद्र रावत

अच्छा इंसान बनकर ही हम अच्छे समाज व देश के निर्माण में बन सकते हैं सहभागी : सीएम
मुख्यमंत्री ने विजयदशमी की शुभकामना देते हुए भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करने को कहा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देश को राफेल विमान का मिलना खुशी की बात
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने मंगलवार को दशहरे के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि दशहरे के अवसर पर देश को राफेल विमान का मिलना खुशी की बात है। यह देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इससे सेना की जरूरते पूरी होगी तथा हमारे देश का सुरक्षा तंत्र और अधिक मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्र और शस्त्र की पूजा भी हमारी परम्परा है। हमारे देवीय प्रतीक भी शस्त्र धारण करते है। दशहरे का अवसर शस्त्र पूजा से भी जुड़ा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विजयदशमी के अवसर पर डोईवाला में आयोजित 32 वें रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने रावण को अधर्म तथा भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि समाज से भ्रष्टाचार रूपी रावण को भी हटाने की जरूरत है। उन्होंने विजयदशमी की शुभकामना देते हुए भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में भगवान राम ने जो मर्यादायें स्थापित की हैं वह समाज को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने रामलीला के माध्यम से भगवान राम के जीवन चरित्र से समाज को दिशा देने के लिये डोईवाला में पिछले 41 वर्षों से बंद रामलीला के आयोजन को प्रतिवर्ष आयोजित करने तथा डोईवाला में भव्य रूप से शरदोत्सव का आयोजन किये जाने का भी आह्वान किया।


