मोबाइल टाॅवर से नीचे उतरा कांग्रेस नेता, प्रशासन ने ली राहत की सांस
Congress leader came down from the mobile tower, administration heaved a sigh of relief
नौगांव (उत्तरकाशी)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार की रिहाई सहित अन्य मांगों को लेकर मोबाइल टाॅवर पर चढ़ा कांग्रेस नेता सोहन सिंह रावत एसडीएम बड़कोट देवानंद शर्मा के आश्वासन के बाद टावर से नीचे उतर गया।
उत्तराखंड में खुली 6 नए पुलिस थाने के साथ 20 नई पुलिस चौकियां
बाॅबी पंवार की रिहाई, आंदोलनकारी छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच सहित कुछ अन्य मांगों को लेकर नौगांव नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोहन सिंह रावत शाम करीब 4.30 बजे नौगांव इंटर काॅलेज के नजदीक बीएसएनएल के मोबाइल टाॅवर पर चढं गया था।
अब होगी उम्र कैद और 10 साल की दी जाएगी सजा! CM धामी, पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेता के मोबाइल टाॅवर पर चढ़ने से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कांग्रेस नेता के समर्थन में मौके पर भारी संख्या में युवाओं की भीड़ भी जुट गए। बड़कोट से पहुंचे एसडीएम देवानंद शर्मा ने टाॅवर पर चढ़े रावत को किसी तरह समझा-बुझाया। अभी-अभी रावत टाॅवर से नीचे उतर गए हैं।